पांडेयपुर मानसिक अस्पताल से उन्नाव जेल का कैदी फरार, पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना

पांडेयपुर मानसिक अस्पताल से उन्नाव जेल का कैदी फरार, पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना

वाराणसी (जनवार्ता): पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय से उन्नाव जिला जेल का एक कैदी फरार हो गया है। फरार कैदी की पहचान चंदर उर्फ चंद्र, पुत्र हरिराम, निवासी अंबेडकरनगर, थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव के रूप में हुई है। वह मुकदमा अपराध संख्या 290/25, धारा 118(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत न्यायालय के आदेश पर 23 अगस्त 2025 को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

rajeshswari

प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट, शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि कैदी ने 3 अक्टूबर 2025 को दीवार फांदकर भागने में सफलता पाई। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल के निदेशक ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। निदेशक को यह भी स्पष्ट नहीं है कि कैदी कब अस्पताल में भर्ती हुआ था।

सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया, तब जाकर मामले की जानकारी सामने आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *