पत्नी ने ही गला रेतकर की मदरसा शिक्षक की हत्या

पत्नी ने ही गला रेतकर की मदरसा शिक्षक की हत्या

वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग में गुरुवार रात फरोग-ए-उर्दू मदरसा के शिक्षक दानिश रजा (40) की उनकी पत्नी रूबीना ने सोते समय रॉड से सिर पर वार कर और चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम रूबीना को गिरफ्तार कर लिया।

rajeshswari

रूबीना ने पूछताछ में बताया कि दानिश आए दिन मारपीट और प्रताड़ना करता था, जिसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई। शुक्रवार सुबह मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दानिश का शव खून से लथपथ मिला। कमरे में खून के छींटे और जख्मों से भरा शव भयावह मंजर बयां कर रहा था। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि खून सूखने से हत्या एक दिन पहले होने की पुष्टि हुई। मृतक की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर पर रूबीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। दानिश चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे, उनके बड़े भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक हैं। दानिश के दो बच्चे—8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा है। इस घटना से परिवार में मातम और मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

इसे भी पढ़े   बड़ागांव थाने के नए भवन का भूमि पूजन सम्पन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *