महापौर अशोक तिवारी बोले — “पेड़ लगाएँ, उनका संस्कार बनाएं” एसएमएस वाराणसी में गुणवत्ता सम्मेलन
क्यूसीएफआई वाराणसी-लखनऊ चैप्टर के 13वें अध्याय सम्मेलन में 700 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता विकास पर हुआ मंथन
वाराणसी(जनवार्ता)। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) में रविवार को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) वाराणसी और लखनऊ चैप्टर के तत्वावधान में “वी.एल.सी.सी.-क्यू.सी.सी.-2025” का 13वां अध्याय सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न हुआ।
महापौर अशोक तिवारी ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें बच्चों को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का संस्कार देना चाहिए।” उन्होंने स्कूलों से आग्रह किया कि वे ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने को कार्यक्रम बनाएं जो वृक्षारोपण और संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ. अशोक राय (अध्यक्ष, क्यूसीएफआई) ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य देशभर में गुणवत्ता अवधारणाओं के प्रचार-प्रसार के साथ कार्य जीवन की गुणवत्ता सुधारना है। निदेशक विजय कृष्ण ने कहा कि लगभग 700 प्रतिनिधियों ने नवाचार विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजय कृष्ण और धन्यवाद ज्ञापन सचिव अरुणमय चक्रवर्ती ने किया। समारोह में प्रमुख उपस्थित लोग: संजय गुप्ता, अरुणा सिंह, राजीव मेहरोत्रा, ए.एच. खान, पी.सी. श्रीवास्तव, अमिताभ तिवारी, डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. विनीता कामरान, अविनाश उपाध्याय, शैलेन्द्र कुमार एवं रवि कुमार।
अंत में उत्कृष्ट टीमों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। वाराणसी चैप्टर के इस सम्मेलन ने गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण और नवाचार के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।