तेज रफ्तार कार ने ली दो युवकों की जान
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
वाराणसी (जनवार्ता) : कपसेठी थाना क्षेत्र में कछवा-बाबतपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार अर्टिका कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कपसेठी थाना क्षेत्र के भूसौला गांव के पास हुआ, जहां कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार छह फीट हवा में उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरे। मृतकों की पहचान अलगू मिश्रा (30) और शंकर राम के रूप में हुई, जो कपसेठी बाजार से अपने गांव बाराडीह लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, UP70 DQ 5758 नंबर की अर्टिका कार ने तेज गति से आकर स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। कपसेठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।