फिरोजाबाद मुठभेड़: दो करोड़ लूट का मास्टरमाइंड ढेर
इंस्पेक्टर के हाथ में लगी गोली
फिरोजाबाद (जनवार्ता): कानपुर-आगरा हाईवे पर दो करोड़ रुपये की सनसनीखेज लूट के मास्टरमाइंड नरेश की रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। कुछ घंटे पहले ही वह हथकड़ी समेत पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। साढ़े सात घंटे की नाकेबंदी और सघन तलाशी के बाद मक्खनपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे झाड़ियों में छिपे नरेश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।
मुठभेड़ में इंस्पेक्टर रामगढ़ संजीव कुमार दुबे के हाथ में गोली लगी, जबकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एसपी ग्रामीण अनुज कुमार चौधरी बाल-बाल बच गए। नरेश को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। उस पर डीआईजी द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
30 सितंबर को घुनपई गांव में गुजरात की जीके कंपनी की कार से बदमाशों ने दो करोड़ रुपये लूटे थे। पुलिस ने छह टीमें गठित कर शनिवार को नरेश समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनसे एक करोड़ रुपये और अन्य सामान बरामद हुआ। नरेश पर दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
शनिवार दोपहर खेड़ा गणेशपुर में बरामदगी के दौरान नरेश ने पेट दर्द का बहाना बनाकर बाजरे के खेतों से फरार हो गया। रात साढ़े आठ बजे बीएमआर होटल के पास उसकी लोकेशन मिली, जहां पुलिस ने उसे घेर लिया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि नरेश की निशानदेही पर 20 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं। मुठभेड़ में उसके पास से दो पिस्टल और एक रिवाल्वर भी बरामद हुई।
पुलिस अब लूट की बाकी रकम और अन्य संलिप्त बदमाशों की तलाश में जुटी है।