पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा नारी सशक्तिकरण : योगी

पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा नारी सशक्तिकरण : योगी

मुख्यमंत्री योगी ने काशी में बांटे 250 से अधिक लैपटॉप व सिलाई मशीन

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने दो दिवसीय काशी दौरे के पहले दिन शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई-कढ़ाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत समारोह में 250 से अधिक बालक-बालिकाओं को लैपटॉप, सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी सहित पूरे देश में नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही अन्न प्राप्त होता है और काशी का सौभाग्य है कि इसका नेतृत्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, 60 लाख महिलाओं को आवास, 12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ गैस कनेक्शन और 3 करोड़ घरौनी प्रदान करने जैसे कदमों को महिलाओं के सम्मान व उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बताया। योगी ने कहा कि काशी में अब पाइपलाइन से रसोई गैस की आपूर्ति शुरू हो गई है, जिससे महिलाओं का जीवन और आसान होगा।

उन्होंने वस्त्र क्षेत्र को कृषि के बाद सबसे बड़ा रोजगार सृजनकर्ता बताते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी में 1100 एकड़ में बन रहा वस्त्र मित्र पार्क और अन्य टेक्सटाइल पार्क महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेंगे। मुख्यमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि काशी में तैयार कपड़े विश्व की महिलाएं पहनेंगी।

योगी ने संस्कृत को विश्व को जोड़ने वाली भाषा बताते हुए कहा कि यह आध्यात्मिक और वैज्ञानिक ज्ञान का भंडार है। उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर के संस्कृत महाविद्यालय की गौसेवा, वैदिक मंत्रोच्चार और आधुनिक शिक्षा के साथ परंपराओं के संरक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृत के उत्थान के लिए स्कॉलरशिप, आवास और शोध की सुविधाएं प्रदान कर रही है।

इसे भी पढ़े   लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज,बैंक‍िंग स‍िस्‍टम,व‍िमान सेवा सब ठप;हरकत में दुन‍ियाभर की सरकारें

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने माता सरस्वती, महादेव और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्टाम्प व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष व खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायकगण, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *