पिंडरा में पोखरे में डूबने से युवक की मौत

पिंडरा में पोखरे में डूबने से युवक की मौत

वाराणसी (जनवार्ता): फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा साव पोखरे में रविवार को नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेतारा, पिंडरा निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है।

rajeshswari

जानकारी के अनुसार, सूरज दोपहर करीब एक बजे अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित पोखरे में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। एक राहगीर ने पोखरे में तैरता शव देखा और फूलपुर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पिंडरा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुशवाहा मौके पर पहुंचे और शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिजनों में शोक की लहर है।

इसे भी पढ़े   मीट मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *