मुख्यमंत्री योगी ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर 500 स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान
वाराणसी (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर वाराणसी में 500 सफाई कर्मियों, जिन्हें “स्वच्छता मित्र” कहा गया, का भव्य सम्मान किया। कबीरचौरा पिपलानी कटरा के पास सरोजा पैलेस में आयोजित “स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह” में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें अंगवस्त्रम, सेफ्टी किट और मिष्ठान प्रदान किए। सम्मानित होने वाले स्वच्छता मित्रों में नीलम, रानी देवी, रूपा, मालती, प्रियांशु, दीपक कुमार, शतरूद्र, टिंकू, सूरज भारतीय आदि शामिल थे। इस दौरान स्वच्छता मित्रों के चेहरों पर संतोष और आत्मसम्मान की भावना स्पष्ट दिखाई दी। मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वच्छता मित्रों को भोजन प्रसाद परोसकर उनका उत्साहवर्धन किया, जिससे वे गदगद नजर आए।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भगवान वाल्मीकि की जयंती, 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मित्रों के कल्याण के लिए व्यवस्था की जा रही है, जिसमें 16 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खातों में सीधे जमा होंगे, ताकि उनका शोषण रोका जा सके। साथ ही, सभी स्वच्छता मित्रों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिससे उनके परिवार को हर वर्ष मुफ्त चिकित्सा सुविधा की गारंटी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता मित्र सबके स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, अब उनकी चिंता हमारी सरकार करेगी।” उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को स्वस्थ और सशक्त भारत का प्रतीक बताते हुए कहा कि 12 करोड़ घरों में शौचालय निर्माण से 60 करोड़ लोगों को सुविधा मिली है। उन्होंने पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी द्वारा आयोजित 75 दिवसीय वार्ड प्रवास को अनुकरणीय बताते हुए जनप्रतिनिधियों से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आह्वान किया।
डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के दौरान 33,000 लोगों से मुलाकात, 7,000 परिवारों से सीधा संवाद, 70 से अधिक जनचौपाल, 500 से अधिक पौधरोपण और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पेयजल, सीवर, नाली, गली की मरम्मत जैसी समस्याओं का निस्तारण किया गया और पौराणिक कुओं का जीर्णोद्धार भी कराया गया।
कार्यक्रम में स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, टी. राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्वागत भाषण डॉ. नीलकंठ तिवारी और संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने किया।