चौबेपुर : सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरहा में सोमवार रात श्रीवेद मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय बुजुर्ग बचनु खरवार की मौत हो गई। बचनु खरवार, पुत्र राम चन्द्र खरवार, ग्राम बहादुरपुर के निवासी थे। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए चिरईगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पंडित दीनदयाल उपचारालय रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार वाहन चालक की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है। घटना से इलाके में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।