केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सड़क दुर्घटना में घायल को पहुंचाया अस्पताल
वाराणसी (जनवार्ता) : केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। वाराणसी के रिंग रोड पर बाबतपुर एयरपोर्ट जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल गाजीपुर निवासी राजकुमार शर्मा को देखकर उन्होंने तत्काल अपना काफिला रुकवाया।

मंत्री ने स्वयं घायल का हालचाल जाना और त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल को घायल को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। अपने दल (एस) के कार्यकर्ताओं के सहयोग से घायल राजकुमार को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर उपचार मिलने के कारण अब वह खतरे से बाहर हैं।
इस दौरान काफिले में प्रदेश सचिव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश सचिव सियाराम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव, राष्ट्रीय सचिव दीपू पटेल, जिला अध्यक्ष मानस कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा, श्यामबली, विनोद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री के इस मानवीय कदम की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा हो रही है।

