मुआवजा और अधूरी सड़क को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे जौनपुर के किसान
वाराणसी (जनवार्ता) । जनपद जौनपुर के दर्जनों किसान मंगलवार को अपनी वर्षों पुरानी समस्याओं को लेकर वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे। ये सभी किसान वर्ष 2012 के एनएच-233 प्रकरण से जुड़े हैं, जिनकी लगभग 20 गांवों की करीब 4000 बीघा भूमि सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी।
किसानों का आरोप है कि वाराणसी और आजमगढ़ खंड की सड़क तो बन गई, लेकिन बीच का लगभग 16 किलोमीटर हिस्सा आज भी अधूरा पड़ा है। न तो उस हिस्से का निर्माण कराया गया और न ही प्रभावित किसानों को अब तक उचित मुआवजा मिला है।
किसानों ने बताया कि अधूरी सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और टोल प्लाजा के माध्यम से अवैध वसूली भी जारी है। इसी समस्या को लेकर लगभग दो दर्जन किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में अपनी बात रखने पहुंचे।
प्रशासन ने किसानों को सर्किट हाउस के बाहर से हटाकर मंडलायुक्त सभागार में बैठाया, जहां अपर मंडलायुक्त ने उनसे मुलाकात की। बैठक में किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाएगा।