गाजियाबाद : युवक के मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली
हवाई फायर करते हुए भागे तीन हमलावर
गाजियाबाद (जनवार्ता)। जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। तीन हमलावरों ने एक युवक के मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली मार दी। गोली उसके सिर के आर-पार निकल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हवाई फायर करते हुए पैदल ही फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, डासना निवासी आसिफ (28) लिंटर की कटिंग का काम करता था। मंगलवार देर रात करीब 10 बजे वह सिकरोड फाटक के पास से गुजर रहा था, तभी तीन युवकों ने उसे रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद दो हमलावरों ने तमंचा दिखाकर आसिफ को पकड़ लिया। तीसरे ने उसके मुंह में पिस्टल डालकर गोली चला दी।
गोली सिर के आरपार निकल गई और आसिफ जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने उस पर दो और गोलियां दागीं। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर हवाई फायर करते हुए भाग निकले।
सूचना मिलने पर मसूरी थाना प्रभारी अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और तीनों आरोपियों की तलाश में टीमों को लगा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका सामने आई है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।