वाल्मीकि जयंती पर विधायक ने युवाओं से की नशा छोड़ने की अपील

वाल्मीकि जयंती पर विधायक ने युवाओं से की नशा छोड़ने की अपील

वाराणसी (जनवार्ता) : शहर दक्षिणी विधानसभा के दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित सेवा बस्ती में मंगलवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर डोम समाज फाउंडेशन के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

rajeshswari

डॉ. तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक महान कवि थे, बल्कि एक द्रष्टा ऋषि भी थे, जिन्होंने रामायण के माध्यम से मानवता को धर्म, मर्यादा, करुणा और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा, “वाल्मीकि जी का जीवन परिवर्तन, साधना और समाज सेवा का अनुपम उदाहरण है। उनकी रचित रामायण ने विश्व को प्रभु राम की मर्यादित भक्ति से परिचित कराया।”

इस अवसर पर विधायक ने सेवा बस्ती के युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और वहां उपस्थित बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम के आयोजक डोम समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष ने विधायक द्वारा डोम समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अक्षयबर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रतनदेव सिंह, मनोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   जानिए-भक्तों ने कराया स्नान तो भगवान हुए बीमार,कई दिनों तक बंद रहेगा पट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *