भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया में किया क्लीन स्वीप, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बने ‘नन्हे स्टार बैटर’

भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया में किया क्लीन स्वीप, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बने ‘नन्हे स्टार बैटर’

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की रेड बॉल मल्टी-डे टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले मैच में पारी और 58 रन से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से शानदार फतह हासिल की। यह पहली बार है जब भारत की जूनियर टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रेड बॉल सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

rajeshswari

महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अपने आक्रामक खेल से सबको चौंका दिया। उन्होंने सीरीज में कुल 133 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने मात्र 86 गेंदों पर 113 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 9 चौके निकले। दूसरे मैच में उन्होंने 20 अहम रन जोड़कर टीम की जीत में योगदान दिया। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वैभव आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 171 रन बनाकर 36 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया केवल 116 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को 81 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल किया और सीरीज अपने नाम कर ली।

कप्तान आयुष म्हात्रे की रणनीति और टीम संयोजन ने सीरीज में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड में पिछली टेस्ट सीरीज भले ड्रॉ रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित की।

इसे भी पढ़े   डीएम वाराणसी ने की अपील, अतिसंवेदनशील बूथ की दें जानकारी, की जा सके बड़ी कार्यवाही

यह जीत न केवल टीम इंडिया के लिए गौरव की बात है बल्कि एक नए सितारे वैभव सूर्यवंशी के उदय का संकेत भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस आत्मविश्वास और निडरता से वैभव ने बल्लेबाजी की, वह भविष्य में उन्हें भारतीय सीनियर टीम तक पहुंचा सकती है।

यह जीत भारतीय जूनियर क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *