ताजिया पर बवाल:आधा दर्जन हिंदुओं पर तलवार से वार,मौके पर पुलिस

ताजिया पर बवाल:आधा दर्जन हिंदुओं पर तलवार से वार,मौके पर पुलिस

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में ताजिया को लेकर बवाल हुआ। जिसमें दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि ताजिया का जुलूस लेकर जा रहे ताजियादार रास्ते में पड़ रहे जामुन का पेड़ काट रहे थे। जिसके बाद से मामला बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि ताजिया दारों ने तलवार से आधा दर्जन हिंदुओं को घायल कर दिया।

rajeshswari

इस दौरान ताजिया भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर एसडीएम राजातालाब,सीओ बड़ागांव एडिशनल एसपी नीरज पांडे थाना जंसा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने भीड़ को भी घटनास्थल से खदेड़ा।

क्या है पूरा मामला ?
मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना ग्राम में ताजिया ले जाते समय ताजियादार खदेरू साव की दुकान के सामने स्थित जामुन का पेड़ काटने लगे। मना करने पर ताजिया के साथ जुलूस में शामिल लोगों ने विवाद कर लिया और मामला मारपीट में तब्दील हो गई और जमकर असलहा का प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे गांव के अन्य वर्ग के लोग ताजिया जुलूस ले जाने वालों का प्रतिरोध विरोध किया जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई ताजिया भाग कर ले जाते समय क्षतिग्रस्त हो गई।

पत्थर बाजी व लाठी डण्डा के प्रहार से दर्जनों लोग घायल हो गए। यहां तक कि खदेरू साव का किराना दुकान भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।पूरा गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस समझाने आने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष एक भी नहीं माने लगातार पथरा होता रहा इस मामले को आला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मिर्जामुराद,जंसा, कपसेठी व बड़ागांव आदि थानों की फोर्स के साथ एडिशनल एसपी तथा सीओ बड़ागांव एसडीएम राजातालाब आदि मैं फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंच मामले को कंट्रोल किया लेकिन तनाव बना हुआ है।

इसे भी पढ़े   भारत-कनाडा तनाव से शेयर बाजार टूटा,सेंसेक्‍स 700 अंक ग‍िरा;इन कंपन‍ियों की बढ़ी मुश्‍क‍िल

बताया गया कि जंसा के नईबस्ती से मुहर्रम के ताजिया का जुलूस मिर्जामुराद के करधना ग्राम में पहुँचा वही स्थानीय निवासी खदेरू साव के दुकान के सामने छस्यादार जामुन की पेड़ को काटने लगे।लोगो ने मना किया कि रास्ता पर्यापट है बल्कि एक भी नही माने दुकानदार से मारपीट कर लाठी डंडे से प्रहार कर गम्भीर रूप से घसयल कर जुलूस मैं प्रयुक्त अस्लहस का जमकर प्रदर्शन करने लगे।

आधा घण्टा तक मामला चलता रहा। जब बगल के प्रतापपुर बस्ती व अन्य बस्ती के सैकड़ों लोग टूटे तो जुलूस में शामिल लोग ताजिया छोड़ भाग निकले। मौका पाकर भीड़ ने ताजिया को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पा मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लोगों को तीतर बितर कर भगाया। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।घटनास्थल पर पहुचे कुछ हिन्दू संगठन के लोग जय श्रीराम व बंदेमातरम का नारा लगाया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *