श्रीमती विद्यादेवी जी की 125वीं जयंती पर हुआ श्रद्धापूर्वक आयोजन, जरूरतमंदों में वितरित हुआ अनाज
वाराणसी (जनवार्ता) | चेतगंज स्थित श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् में पूज्यपाद अनन्त श्री विभूषित महर्षि स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की शिष्या प्रातः स्मरणीया स्व. श्रीमती विद्यादेवी जी का 125वां जन्मदिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।


कार्यक्रम के दौरान स्व. श्रीमती विद्यादेवी जी के विग्रह पर डॉ. शशिकान्त दीक्षित, श्री अमूल्य शमा, श्रीमती पूजा दीक्षित, श्री राजीव रमण राय, श्री राजेश राय, श्री राकेश गुप्ता, श्री अशोक सिंह और आशीष शर्मा ने माल्यार्पण, आरती और भोग अर्पित किया। इसके उपरांत उपस्थित जनों में प्रसाद वितरण किया गया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अनाज वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. शशिकान्त दीक्षित ने कहा कि श्रीमती विद्यादेवी जी ने आर्य महिला शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और जीवन पर्यंत उनके संचालन में समर्पित रहीं।
कार्यक्रम में श्री नन्दलाल मिश्रा, अंजना दीक्षित, सपना सिंह, अनुज सिंह, विनोद वर्मा, रूद्र प्रताप सिंह, रितेश श्रीवास्तव, अरविन्द विश्वकर्मा सहित शिक्षण संस्थानों की अध्यापिकाएं और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

