बिहार में सियासत गरमाई,नीतीश ने इस्तीफा सौंपकर BJP पर लगाया ये बड़ा इल्जाम

बिहार में सियासत गरमाई,नीतीश ने इस्तीफा सौंपकर BJP पर लगाया ये बड़ा इल्जाम
ख़बर को शेयर करे

बिहार। बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए।

चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना
मैंने विधानसभा चुनाव से पहले ही आगाह किया था की नीतीश कुमार जी चुनाव बाद कभी भी पलटी मार सकते है। आज लगता है वो दिन आगया. नीतीश कुमार जी को बिहार में सबसे अच्छे से कोई जानता है तो वो मैं हूं। आज दावे के साथ बोल सकता हूं की मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। उनके अहंकार के कारण से प्रदेश का बुरा हाल हुआ है। नीतीश कुमार किसी भी प्रकार सत्ता में रहना चाहते हैं। मैंने भाजपा से कहा था,मैं अकेले चुनाव लड़ना चाहता हूं। क्योंकी मैं किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ कार्य नहीं कर सकता। नीतीश कुमार ने ना सिर्फ़ मेरे पिता का अपमान किया था बल्कि पूरे बिहार को अंधकार में झोंक दिया है।

नीतीश ने सौंपा इस्तीफा
बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। अब लगभग तय माना जा रहा है कि वे राजद के साथ मिलकर राज्य में फिर जेडीयू-राजद की सरकार बनाएंगे।

तेजस्वी ने भाजपा को दी चेतावनी
राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है,तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।

इसे भी पढ़े   14 साल की किशोरी से पड़ोसी ने किया रेप,5 महीने की गर्भवती होने पर खुलासा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *