ईओडब्ल्यू ने खाद्यान्न घोटाले के तीन कोटेदरों को किया गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) : जौनपुर के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू), वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कोटेदारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दयाशंकर सिंह, लाल बहादुर मौर्य और राकेश कुमार शामिल हैं, जो बरसठी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। यह कार्रवाई वर्ष 2004-05 के दौरान संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत हुए घोटाले के संबंध में की गई है।
जानकारी के अनुसार, बरसठी विकास खंड के विभिन्न गांवों में नाली, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी रोड और पुलिया निर्माण के लिए मजदूरों को खाद्यान्न (चावल) आवंटित किया गया था। लेकिन अभियुक्तों ने मिलीभगत कर फर्जी मस्टर रोल तैयार किए और वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न न देकर उसकी कालाबाजारी कर सरकारी धन का गबन किया। इस मामले में थाना बरसठी में मुकदमा संख्या 134/2012, धारा 409, 420, 467, 468, 471, 477ए, 34, 120बी भादवि और 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ईओडब्ल्यू के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय सोनकर और मुख्य आरक्षी प्रिंस तिवारी की टीम ने बरसठी पुलिस के सहयोग से आज दोपहर अभियुक्त दयाशंकर सिंह (ग्राम परियत), लाल बहादुर मौर्य (ग्राम भदरांव) और राकेश कुमार (ग्राम दीनापुर) को उनके निवास से गिरफ्तार किया। अभिलेखीय और मौखिक साक्ष्यों के आधार पर इनकी संलिप्तता पुष्ट हो चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट, वाराणसी में पेश किया जाएगा, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।