लखनऊ: कुख्यात ‘डी-34 शुभम रावत गैंग’ के तीन बदमाशों को एसटीएफ ने बाराबंकी में किया गिरफ्तार

लखनऊ: कुख्यात ‘डी-34 शुभम रावत गैंग’ के तीन बदमाशों को एसटीएफ ने बाराबंकी में किया गिरफ्तार

अवैध हथियार बरामद

rajeshswari

लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने  कुख्यात ‘डी-34 शुभम रावत उर्फ मोनू गैंग’ के तीन खूंखार बदमाशों को बाराबंकी के सफेदाबाद क्रासिंग के पास अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के दौरान धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अजय यादव उर्फ प्रिंस (निवासी गढ़ी संजरखान, मलीहाबाद), कृष्ण रावत और रामकेश लोधी (दोनों निवासी तेज किशनखेड़ा, काकोरी) के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने इनके पास से दो 7.65 एमएम पिस्टल, एक 315 बोर तमंचा, आठ जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक बैग और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, देवेंद्र पाल, प्रदीप सिंह, अरशद खान और अन्य की टीम ने यह कार्रवाई की।

पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष काकोरी में एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर सुपारी लेकर जानलेवा हमला किया था, जिसमें ब्लॉक प्रमुख घायल हुआ था और उसका एक साथी मारा गया था। जेल से छूटने के बाद ये फिर से अपराध की योजना बना रहे थे।

एसटीएफ के मुताबिक, कृष्ण रावत और रामकेश लोधी ‘डी-34/24 शुभम रावत गैंग’ के सक्रिय सदस्य और जिला बदर घोषित अपराधी हैं। इनके खिलाफ हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामले लखनऊ में दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी का पाकिस्तान पर कड़ा वार, बोले – "आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड स्वीकार्य नहीं"
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *