आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल, रोहनिया में हाफ इयरली परीक्षा की हुई शुरुआत
वाराणसी के रोहनिया स्थित आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में आज से हाफ इयरली एग्जाम (Half Yearly Examination) की शुरुआत बड़े ही अनुशासित और शांतिपूर्ण माहौल में हुई। सुबह से ही विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की हलचल और तैयारियों की झलक देखने को मिली। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और थोड़ी सी घबराहट साफ झलक रही थी।
विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली थीं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उचित निगरानी की व्यवस्था की गई थी ताकि परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। प्रधानाचार्य राकेश तिवारी ने बताया कि इन परीक्षाओं का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों के अंकों का मूल्यांकन करना नहीं, बल्कि उनके वार्षिक प्रदर्शन और विषयों की समझ को परखना है।
शिक्षकों ने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ प्रश्नपत्र हल करने और समय प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह दी। वहीं, छात्रों ने कहा कि प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप और संतुलित रहा। परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में पूर्ण अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण बना रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि मेहनत और नियमित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है।