बैंक मैनेजर पर बदमाशों ने एसिड अटैक किया,हालत गंभीर

बैंक मैनेजर पर बदमाशों ने एसिड अटैक किया,हालत गंभीर
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। प्रयागराज शहर से चरवा इलाके में स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा की सैयद सरावां शाखा में स्कूटी से ड्यूटी जा रही मैनेजर पर बदमाशों ने एसिड अटैक किया हैं। घटना से महिला बैंक मैनेजर का चेहरा झुलस गया है। इलाज के लिए बैंक मैनेजर को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दिया है।

प्रयागराज खुल्दाबाद इलाके के हिम्मतगंज काला डांडा निवासी दीक्षा सोनकर पुत्री राजाराम सोनकर चरवा के सैयद सरावां गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बतौर बैंक मैनेजर तैनात हैं। प्रतिदिन की तरह सोमवार को वह अपनी स्कूटी से बैंक ड्यूटी जा रही थी। सुबह करीब दस बजे जैसे ही वह चरवा कोतवाली क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव के पास पहुंची तभी घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए एसिड अटैक कर दिया।

चेहरे पर हेलमेट लगाए रहने के कारण एसिड का असर उन पर कम पड़ा लेकिन शरीर के अन्य जगह एसिड पहले पर वह झुलस गई। घटना को लेकर मौजूद रहे लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन तब तक दोनो फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बैंक शाखा के कर्मचारियों ने आनन फानन में बैंक मैनेजर को इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां पर मामूली उपचार के बाद बैंक मैनेजर को पर्यागराज के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने घटना की छानबीन के लिए पुलिस की तीन अलग अलग टीमें गठित कर छानबीन शुरू कर दिया है। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

इसे भी पढ़े   स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देकर घिरे IYC अध्यक्ष श्रीनिवास

अविवाहित हैं बैंक मैनेजर
सैयद सरावां की बी ओ बी शाखा में तैनात बैंक मैनेजर दीक्षा सोनकर अभी अविवाहित हैं। इसको लेकर भी पुलिस उनके नात और रिश्तेदारों के बीच रंजिश पर भी छानबीन कर रही है। बैंक मैनेजर की मां सुनीता सोनकर ने बताया कि दीक्षा सोनकर के रिश्ते की भी बात चल रही थी।

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
बैंक मैनेजर पर हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू किया है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि घटना के त्वरित खुलासे के लिए पुलिस की तीन अलग अलग टीमें गठित कर दी गई है।

हेलमेट ने बचा ली बैंक मैनेजर की जान
वैसे तो बैंक मैनेजर दीक्षा सोनकर कार से बैंक ड्यूटी आती थी। सोमवार को वह स्कूटी से ही ड्यूटी आ रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने चेहरे पर एसिड फेंक चेहरा झुलसाने और जलाने का पूरा प्लान तैयार किया था, लेकिन बैंक मैनेजर ने हेलमेट पहन रखा था। इस कारण एसिड का ज्यादा प्रभाव चेहरे पर नहीं पड़ पाया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *