उत्तर प्रदेश शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

सरकार ने विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों के पदों में किया बदलाव, तकनीकी शिक्षा, परिवहन और नगर निकायों में नए दायित्व सौंपे

rajeshswari

लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, श्रीमती सैलजा कुमारी जे., सचिव, नियोजन विभाग को महानिदेशक, प्राविधिक शिक्षा तथा सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्री समीर वर्मा, जो अब तक आईएएस, प्रतीक्षारत थे, उन्हें *सचिव, नियोजन विभाग बनाया गया है। वहीं श्री प्रभु नारायण सिंह को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम* का दायित्व दिया गया है।

श्री माकस अली सरवर, जो *प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम* थे, अब मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड होंगे।
इसके अलावा, श्री आशीष कुमार को *प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम श्री सुधीर कुमार को विशेष सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग* तथा *अपर महानिरीक्षक, निबंधन* बनाया गया है।

श्री अमित उपाध्याय को *नगर आयुक्त, कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है, जबकि श्रीमती अंजुलता, *सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण* को मुख्य विकास अधिकारी, रायबरेली* के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।

सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल शासन की प्रशासनिक कार्यकुशलता और विभागीय कार्यों में तेजी लाने की दृष्टि से किया गया है।


#UPTransferList #IASTransfer #UPNews #YogiGovernment #UPShasan #AdministrativeReform #UPBureaucracy #UPBreaking #LucknowNews

इसे भी पढ़े   पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन:आगरा में अपने आवास पर ली आखिरी सांस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *