फिरोजाबाद में 2 करोड़ की लूट का खुलासा: दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
मास्टरमाइंड ढेर, 1.15 करोड़ बरामद

फिरोजाबाद में 30 सितंबर 2025 को मक्खनपुर क्षेत्र के घुनपई गांव के पास हुई 2 करोड़ रुपये की लूट में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस साजिश में दो पुलिसकर्मी, मुख्य आरक्षक अंकुर प्रताप सिंह (जीआरपी आगरा) और मनोज कुमार (आगरा पुलिस लाइन), शामिल थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, और प्रत्येक के पास से 5 लाख रुपये बरामद हुए।
घटना में गुजरात की जीके कंपनी की कैश वैन को 6-7 हथियारबंद बदमाशों ने लूटा था। पुलिस ने 4 अक्टूबर को मास्टरमाइंड नरेश उर्फ पंकज सहित 6 बदमाशों को पकड़ा, जिनसे 1.05 करोड़ रुपये, दो लग्जरी कारें और अन्य सामान बरामद हुआ। नरेश ने पूछताछ में लूट की रकम छिपाने की बात कबूली, लेकिन वह हथकड़ी सहित भाग निकला। 5 अक्टूबर को मुठभेड़ में पुलिस ने नरेश को ढेर कर दिया, और बाकी रकम व हथियार बरामद किए।
पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को जांच की जानकारी लीक की और सुरक्षित निकासी का वादा किया था। दोनों ने दिल्ली में बदमाशों से अपना हिस्सा लिया। अब तक 1 करोड़ 15 लाख रुपये, दो आईफोन, एक बाइक, दो कारें और हथियार बरामद हो चुके हैं। कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज है, और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पर सख्त कार्रवाई होगी। मामला अंतरराज्यीय स्तर पर जांच का विषय बन गया है, जिसमें दिल्ली और हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है। फिरोजाबाद पुलिस ने जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

