वाराणसी: काशी जोन में सात चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
वाराणसी (जनवार्ता) :कमिश्नरेट के काशी जोन में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव वंशवाल ने प्रशासनिक स्तर पर सात चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव किया है। इस फेरबदल में चर्चा के केंद्र में रहे रोडवेज चौकी प्रभारी दरोगा पुष्कर दूबे को हटा दिया गया है। उनका स्थान पान दरीबा चौकी के पूर्व प्रभारी कुमार गौरव सिंह ने ले लिया है। यह बदलाव कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
डीसीपी वंशवाल के आदेशानुसार, दरोगा पुष्कर दूबे को अब सोनिया (सिगरा) चौकी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, नगर निगम चौकी के प्रभारी रहे रोहित तिवारी को पान दरीबा (चेतगंज) चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। सरैया चौकी के पूर्व प्रभारी पंकज पांडेय को नगर निगम चौकी का दायित्व सौंपा गया, जबकि सोनिया चौकी के सत्येंद्र गुप्ता को सरैया (जैतपुरा) चौकी का प्रभार मिला है।
इसके अलावा, चौकाघाट चौकी के प्रभारी शिवम को लल्लापुरा चौकी स्थानांतरित किया गया है, जबकि लल्लापुरा के प्रशांत शिवहरे को चौकाघाट चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया। ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, और सभी संबंधित दरोगाओं को नवीन स्थान पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस महकमे में यह फेरबदल काशी जोन की सात प्रमुख चौकियों को प्रभावित करेगा, जो घनी आबादी वाले इलाकों में स्थित हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कदम हालिया घटनाओं और शिकायतों के मद्देनजर उठाया गया है, ताकि स्थानीय स्तर पर निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। डीसीपी गौरव वंशवाल ने कहा, “ये बदलाव टीम की क्षमता बढ़ाने और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए हैं।”