एसटीएफ : अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
64 किलो गांजा बरामद
लखनऊ (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। झांसी जिले के बबीना तिराहा, ललितपुर-झांसी हाईवे पर गुरुवार को दोपहर 3:20 बजे की गई कार्रवाई में 64 किलोग्राम गांजा (अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16 लाख रुपये) बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जावेद, पुत्र जुल्फी, निवासी मोहल्ला मंडी, थाना सरधना, मेरठ और आकाश कुमार, पुत्र जितेंद्र कुमार, निवासी ग्राम कालंद, थाना सरधना, मेरठ के रूप में हुई है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से एक सेंट्रो कार (UK 07 AL 1970), तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, 1050 रुपये नकद और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद किया।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला था कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से झांसी में तस्करों को धर दबोचा।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका संगठित गिरोह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गांजा लाकर मेरठ में सप्लाई करता है। वे अपनी सेंट्रो कार को विशाखापट्टनम में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपते हैं, जो कार के गुप्त स्थानों जैसे पहियों, हेडलाइट, बम्पर और कार के निचले हिस्से में गांजा छिपाता है। यह गिरोह महीने में 5-6 बार मेरठ तक गांजे की खेप पहुंचाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बबीना, झांसी में मुकदमा संख्या 308/2025, धारा 8/20/29/80 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।