पुलिस-अधिवक्ता घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
24 अक्टूबर तक दर्ज कराएं बयान
वाराणसी (जनवार्ता): बड़ागांव थाना क्षेत्र में 14 सितंबर और कचहरी परिसर में 16 सितंबर को पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
जांच अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि उक्त घटनाओं से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपने साक्ष्य या बयान लिखित अथवा मौखिक रूप से 10 से 24 अक्टूबर तक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में कार्यदिवसों के दौरान प्रस्तुत कर सकता है।
जिला प्रशासन ने सभी पक्षों से सहयोग की अपील की है ताकि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी हो सके।