उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी की अड़ी पर पी चाय और खाया पान

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी की अड़ी पर पी चाय और खाया पान

वाराणसी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे वहां विधि विधान से बाबा का पूजन अर्चन किया। कुछ देर तक परिसर में रहने के बाद उन्होंने कहा कि यहां आकर मन को बहुत ही शांति मिलती है।

rajeshswari

बिहार में जारी सियासत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस रास्ते पर चले हैं वह कोई रास्ता नहीं है। उनके आगे कुआं और पीछे खाई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि वो भविष्यवक्ता नहीं हैं। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार सुबह बाबा कालभैरव मंदिर के बाद काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई।

बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन कर समस्त देश व प्रदेश वासियों पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। मंदिर परिसर से बाहर निकलने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि वो जिस रास्ते पर चल रहे हैं वह कोई रास्ता नहीं है।

अखिलेश यादव को यूपी की जनता ने भगाया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जुड़े एक सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी की जनता ने उन्हें भगा दिया है। प्रदेश में वह विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं तो करें। नारे हम लोगों को भी बहुत आते हैं। ऐसे नारे वह (अखिलेश) ना लगाएं जो उनके लिए ही अच्छे ना हों। दरअसल, बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा भगाओ का नारा लगाया था। इसी नारे को लेकर डिप्टी सीएम ने निशाना साधा।

इसे भी पढ़े   पलक तिवारी ने ब्लू मोनोकिनी पहन पूल में लिए फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के मजे

उपमुख्यमंत्री अपने सहज व सरल स्वभाव के अनुरूप काशी प्रवास में होते हैं तो कार्यकर्ताओं, आमजनों के बीच जरूर पहुंचने की कोशिश करते हैं। दर्शन के बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ नदेसर मिंट हाउस स्थित चाय की दुकान पर पहुंचे। दिनेश पाल के हाथ की कुल्हड वाली चाय पी और राम सिंह चौहान से पान की बीडा जमाया। उन्हें देख कर वहां लोगों की भीड़ लग गई। कई ने सेल्फी ली।

उपमुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी में हैं इस क्रम में वह आराजी लाइन के चौखंडी गांव में पहुंचे। अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम विकास के अधिकारियों को निर्देश दिया की 15 अगस्त के पूर्व अधिक से अधिक अमृत सरोवर को तैयार कर लिया जाए जहां स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाया जा रहे हैं अमृत महोत्सव का झंडारोहण किया जाए। उपमुख्यमंत्री इसके बाद सेवापुरी के ठठरा गांव में निरीक्षण के लिए निकल गए

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *