17 साल से फरार इनामी गैंगस्टर हरि सिंह STF के हत्थे चढ़ा

17 साल से फरार इनामी गैंगस्टर हरि सिंह STF के हत्थे चढ़ा

लखनऊ  (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 17 साल से फरार 50,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। हरि सिंह को गुरुवार को हरिद्वार के गंगनहर थाना क्षेत्र के कलाम चौक से गिरफ्तार किया गया।

rajeshswari

हरि सिंह, जो मूल रूप से बागपत का रहने वाला है, 2008 में थाना गंगनहर, हरिद्वार में दर्ज मुकदमा संख्या 52/08 (धारा 223/224 भादवि) में वांछित था। वह रुड़की जेल से पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, जिसके बाद गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

STF नोएडा की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को पंजाब के डेरा बस्ती से हरिद्वार लाकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हरि सिंह ने बताया कि वह फरारी के दौरान छद्म नाम भारत भूषण के नाम से पंजाब में किराये के मकान में रह रहा था।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ रुड़की कोतवाली में चोरी, डकैती, और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। STF और स्थानीय पुलिस उसकी अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गंगनहर, रुड़की में दाखिल किया गया है, जहां अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

STF की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है।

इसे भी पढ़े   ये पनीर खाया तो किडनी का फेल होना समझो तय,डॉक्टर भी न बचा पाएंगे जान!
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *