बालिकाओं ने रैली निकालकर भ्रूणहत्या, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ किया आवाज बुलंद

बालिकाओं ने रैली निकालकर भ्रूणहत्या, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ किया आवाज बुलंद

वाराणसी (जनवार्ता) : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम जयापुर में आशा ट्रस्ट और लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी बालिकाओं ने भ्रूणहत्या, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ एक विशाल रैली निकाली। जयापुर और आसपास के गांवों से आईं सैकड़ों बालिकाओं ने जयापुर से चंदापुर बाजार तक “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” रैली निकाली, जिसमें बेटियों के अधिकारों और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नारे गूंजे।

rajeshswari

रैली में शामिल बालिकाओं ने “नजरे नहीं झुकाना है, आगे बढ़ते जाना है”, “भ्रूणहत्या बंद करो”, “बाल विवाह बंद करो” और “तिलक-दहेज बंद करो” जैसे नारे लगाकर समाज में जागरूकता फैलाई। रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम बालिकाएं भी शामिल हुईं। बालिकाओं ने प्रधानमंत्री से दहेज लोभियों और कन्या भ्रूण हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रैली के बाद चंदापुर बाजार में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन यूरोप से आईं शोध छात्रा श्रेया और लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने भ्रूण हत्या, दहेज, बाल विवाह, लैंगिक असमानता और यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर नाटक, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

विचार गोष्ठी में नंदलाल मास्टर ने कहा, “प्रधानमंत्री जी बेटियों को बराबरी का हक देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, लेकिन सामाजिक जागरूकता के बिना अत्याचार रुकना मुश्किल है।” सामाजिक कार्यकर्ता नीति ने दहेज, बाल विवाह और भ्रूण हत्या को सामाजिक अभिशाप बताते हुए इन्हें जड़ से मिटाने के लिए महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। कार्यकर्ता शर्मिला ने स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ अभियान की सराहना की, लेकिन सार्वजनिक शौचालयों की दयनीय स्थिति को लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए चुनौती बताया।

इसे भी पढ़े   लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

कार्यक्रम में राजातालाब थाने के एसएचओ दयाराम और एसआई मानसी यादव ने मिशन शक्ति अभियान फेज-5 और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनीता ने की, संचालन मैनबबानो और वर्षा ने किया, जबकि स्वागत सिताबुन व बेबी ने और धन्यवाद ज्ञापन सोनी व सीमा ने किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह, महेंद्र, मनीषा, आशा, प्रिया, संचिता, नाजिया, चंदा, किरन, ज्योति, कैकशा, कविता, साक्षी, अंजनी, डाली, सानिया, नीलू, राजकुमारी, मधुबाला, रामबचन सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *