स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान ने यूपीएससी-आईएसएस 12वीं रैंक धारक शिवानी वर्मा का किया सम्मान

स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान ने यूपीएससी-आईएसएस 12वीं रैंक धारक शिवानी वर्मा का किया सम्मान

वाराणसी (जानवार्ता‍): स्वर्णकार समाज की मेधावी बेटी शिवानी वर्मा ने यूपीएससी-आईएसएस परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर रविवार को रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय चेयरमैन रवि सर्राफ के आवास पर स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

rajeshswari

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक कृष्ण नारायण सोनी ने कहा, “शिवानी वर्मा और विदुषी वर्मा जैसी बेटियां हमारे समाज की धरोहर हैं। उनकी मेहनत और लगन पूरे सोनार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” राष्ट्रीय चेयरमैन रवि सर्राफ ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ाना अत्यंत आवश्यक है।

सम्मान से अभिभूत शिवानी वर्मा ने कहा, “यह सम्मान मेरी मेहनत और मेरे माता-पिता व गुरुओं के आशीर्वाद का फल है। मैं भविष्य में आईएएस या पीसीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।”

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के पाठ से हुआ, जिसके बाद विदुषी वर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजिका व प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) सरिता सर्राफ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बेबी सेठ को जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष व पूर्व पार्षद किशोर सेठ ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सुनिति सिंह ने किया। समारोह में धर्मचंद वर्मा, ईश्वर दयाल सिंह, कमल कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, विष्णु दयाल, रौनी वर्मा, जितेंद्र वर्मा, विनय वर्मा, कैलाश सिंह विकास, अनिल सेठ, अभिषेक सेठ, सुनीता सोनी, रीता वर्मा, सुनंदा सिंह, मधु वर्मा, सुनीता सेठ, क्षमा सिंह, कनक वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी कैंट स्टेशन पर बिहार निवासी युवक गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *