संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

पुलिस ने सड़क हादसे में जताई मौत की आशंका

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना क्षेत्र के भोजूवीर स्थित दूध सट्टी के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान थे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा और एसीपी नितिन तनेजा ने घटनास्थल की गहन जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया।

करीब एक घंटे की पड़ताल के बाद मृतक की पहचान बल्लू उर्फ बब्लू पुत्र जोगेंद्र निवासी गोलघर कचहरी चौराहा के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई कि देर रात किसी तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने उसे टक्कर मारी होगी और चालक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।

परिजनों के मुताबिक बब्लू की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वह अपने दिवंगत भाई संजय के परिवार और बहन सुनीता के साथ रहता था, जो वर्तमान में काशीराम आवास में निवास करती हैं। भतीजे कल्लू ने बताया कि परिवार ने काफी पहले अपना पैतृक मकान बेच दिया था। परिजन बताते हैं कि बब्लू नशे का आदी था और अक्सर चौराहों तथा मंदिर-मस्जिदों के पास नशे की हालत में देखा जाता था।

एसीपी नितिन तनेजा ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि कोई आरोप लगाया जाता है तो उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुर मोर्चरी भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

इसे भी पढ़े   पिकअप बाइक की टक्कर मे बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रुप से घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *