चंदौली: कोतवाली के बाहर दुकान निर्माण को लेकर पालिका और पुलिस आमने-सामने
मुगलसराय (जनवार्ता)। कोतवाली के बाहर खाली पड़ी भूमि पर दुकान बनाए जाने को लेकर नगर पालिका और कोतवाली पुलिस के बीच मंगलवार को तनातनी की स्थिति बन गई। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया, जिसके बाद मौके पर ही अफसरों की जमघट लग गई।
सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ, नगर पालिका की ईओ और चेयरमैन मौके पर पहुंचे। कोतवाली परिसर में ही चारों के बीच पंचायत जैसे हालात बन गए और काफी देर तक बातचीत चलती रही।
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर की सड़कों और नालियों की हालत बदहाल है, लेकिन पालिका इन समस्याओं को दरकिनार कर पुलिस द्वारा खाली कराई गई भूमि पर दुकान बनवाने में जुटी है।
मामला अभी प्रशासनिक निर्णय के इंतजार में है।