हंडिया पीजी कॉलेज में ‘गुड टच एंड बैड टच’ जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

हंडिया पीजी कॉलेज में ‘गुड टच एंड बैड टच’ जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज (जनवार्ता)। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत हंडिया पीजी कॉलेज में  महिला प्रकोष्ठ द्वारा ‘गुड टच एंड बैड टच’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्म-सुरक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

rajeshswari

मुख्य वक्ता श्रीमती रीता सिंह ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच की अवधारणा को विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को किसी भी अनुचित स्थिति में तुरंत आवाज उठाने और सहायता मांगने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री निकिता यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. ज्योत्सना सिंह, सुमन शुक्ला सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और चर्चा में सक्रिय योगदान दिया।

मिशन शक्ति नोडल अधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ समन्वयक सुश्री अंजलि मोदनवाल ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं में आत्मरक्षा की भावना और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं।

इसे भी पढ़े   गाजियाबाद: डासना जेल से कैदी भगाने की सनसनीखेज साजिश नाकाम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *