पीएम मोदी के ‘काला जादू’ बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- जनता के मुद्दों पर देना होगा जवाब

पीएम मोदी के ‘काला जादू’ बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- जनता के मुद्दों पर देना होगा जवाब
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को ‘काला जादू’ का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोला था। मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि ‘काला जादू’ करने वाले कभी चुनाव नहीं जीत सकते। पीएम मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया है।

राहुल गांधी ने पीएम के ‘काला जादू’ बयान पर तीखी टिप्पणी की है। राहुल ने गुरुवार को एक ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार को जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।

प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती?

अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।

जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।

इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी मोदी के बयान को लेकर हमला बोला था। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री बेवजह काले कपड़ों को मुद्दा बना रहे हैं। जयराम रमेश ने विदेश से कालाधन लाने में सरकार की विफलता पर तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश की समस्याओं पर बात करनी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। मोदी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर तंज कसा। पानीपत में इंडियन आयल की रिफायनरी में दूसरे बायोफ्यूल प्लांट का उद्धाटन करने पहुंचे मोदी ने कहा कि जनता के बार-बार नकारे जाने के कारण कांग्रेस हताश है और इसी हताशा में वह काले कपड़े पहनकर काला जादू फैलाने में जुट गई है। वो कितनी ही झाड़-फूंक कर ले, कितना ही काला जादू कर ले, अंधविश्वास कर ले, जनता का विश्वास अब उस पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा

इसे भी पढ़े   होली के बाद तेज होगा रोपवे का काम, अभी सभी बाधाओं को दूर करने में जुटा VDA

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *