बिहार ले जाए जा रहे छह गोवंश बरामद, तीन गौ-तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक बोलेरो पिकअप (UP 64 AT 6082) से छह गोवंश बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी गोवंशों को वध के उद्देश्य से बिहार ले जा रहे थे।
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान दीपा पहाड़ी गांव से अधौरा (बिहार) की ओर जा रहे वाहन को रोका गया। तलाशी में गोवंश मिलने पर पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रॉबर्ट्सगंज निवासी साहबान अंसारी (32), गोविंद (22) और रायपुर निवासी विपिन उर्फ मुलायम सिंह (21) के रूप में हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रामबली निवासी भुसौलिया (थाना रायपुर) इस गिरोह का सरगना है, जबकि विपिन रास्ता दिखाने और सुरक्षा संबंधी जानकारी मुहैया कराने का काम करता था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद गोवंशों को सुरक्षित गौशाला भेज दिया है। एसपी ने जिले में नियमित चेकिंग अभियान जारी रखने और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।