राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता संपन्न
राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरहुआ में आज छात्राओं ने मनोहारी रंगोली बनाकर दीपावली पर्व के प्रति अपने अनुराग और उत्साह का प्रदर्शन किया. संस्था के प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने रंगोली प्रदर्शनी का अवलोकन किया
और छात्राओं के कौशल की प्रशंसा की. स्नातक प्रथम तृतीय और पंचम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली में पंचम सेमेस्टर की छात्राओं की रंगोली प्रथम, तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं की द्वितीय और प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं की रंगोली तृतीय स्थान पर रही. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक श्रीमती ज्योति गुप्ता, शालू गिरि, प्रीति राय, सरोजा देवी, सुनीता कन्नौजिया, डॉ प्रदीप पाठक, इकबाल अहमद, अविनाश मौर्य, अजय कुमार उपस्थित रहे. उपनिदेशक अंशुमान सिंह और प्राचार्य
डी के तिवारी ने छात्राओं के कौशल की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया.