कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
वाराणसी (जनवार्ता) : भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला-अस्सी मार्ग पर रविवार सुबह एक कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धुएं के गुबार उठते ही आसपास के लोगों और राहगीरों ने तुरंत फायर सर्विस और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शोरूम के आसपास यातायात को रोक दिया और भीड़ को नियंत्रित किया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए शोरूम का दरवाजा तोड़ना पड़ा।
भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शोरूम राकेश गोयल का है और आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चार से पांच लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है।