जीआरपी : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

जीआरपी : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

चौरी चौरा एक्सप्रेस में की गई चोरी का खुलासा

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। रेलवे क्षेत्रों में अपराध रोकथाम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जीआरपी कैंट और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक देवचंद्र यादव के निर्देशन में उपनिरीक्षक अशोक ओझा व आरपीएफ हेड कांस्टेबल जितेंद्र राय ने प्लेटफार्म नंबर 1 के अंतिम छोर पर संदिग्ध अवस्था में बैठे युवक को रोका। पूछताछ में उसकी पहचान मो. तौफीक उर्फ सोनू (32), निवासी नई बस्ती हथिया फाटक, थाना कटरा, मिर्जापुर के रूप में हुई।

तलाशी में उसके पास से लावा कंपनी का करीब 25 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन (IMEI 35322589005712/720) बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने करीब ढाई माह पूर्व चौरी चौरा एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से एक महिला यात्री का पर्स चोरी किया था, जिसमें सोने की चैन, पायल, मोबाइल, कागजात व नकदी थी। जेवरात बेचकर उसने पैसा खर्च कर दिया और पर्स आउटर के पास फेंक दिया था।

जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 218/2025, धारा 305(सी) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया।

इसे भी पढ़े   स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *