हर घर तिरंगा हमारी एकता का प्रतीक
• हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत समूह चर्चा
•कृभको की ओर से बांटे गए झंडे
वाराणसी(जनवार्ता)।12 अगस्त को कृभको वाराणसी द्वारा डीसीएफ नदेसर परिसर में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एक समूह चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृभको प्रतिनिधि कैलाश यादव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव ऐसा होना चाहिए जिसे सदियां याद रखें । विशिष्ठ अतिथि निदेशक डीसीबी गोपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा की इस अभियान से युवा पीढ़ी तथा आने वाली पीढ़ी में राष्ट्र भक्ति की भावना पैदा होगी।
विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष डीसीएफ,वाराणसी डा.राज कुमार सिंह ने कहा की हर घर तिरंगा अभियान से समाज के सभी वर्ग एक साथ खड़े होंगे। घर घर पर तिरंगा हमारी एकता का प्रतीक होगा।वरिष्ठ प्रबंधक कृभको ओके सिंह ने धन्यवाद दिया। अन्य 100 मेहमानों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बधाई । इस कार्यक्रम में कृभको की ओर से सौ झंडों का वितरण किया गया। संचालन एफआर वाराणसी आदर्श कुमार सिंह ने किया।