सैयदराजा थाने में दीपावली की पूर्व संध्या पर सौहार्द का माहौल,

सैयदराजा थाने में दीपावली की पूर्व संध्या पर सौहार्द का माहौल,

समाजसेवी हरजीत सिंह रहे मुख्य आकर्षण

rajeshswari

चंदौली (जनवार्ता)। दीपावली की पूर्व संध्या पर थाना सैयदराजा परिसर में सौहार्दपूर्ण माहौल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी बिन्शेश्वरी पांडे ने ग्रामीण चौकीदारों को मिठाई और अंगवस्त्र भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस पहल ने पुलिस और ग्रामीण सुरक्षा तंत्र के बीच सौहार्द और सम्मान का संदेश दिया।

कार्यक्रम में समाजसेवी हरजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने चौकीदारों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं और कहा कि “समाज की सुरक्षा में लगे ये लोग हमारे असली प्रहरी हैं, जिनके सम्मान से समाज में सकारात्मकता फैलती है।”

हरजीत सिंह के इस सामाजिक सहयोग की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। कार्यक्रम में सूरज तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान थाने का वातावरण दीपोत्सव की रोशनी और आपसी भाईचारे से जगमगा उठा।

इसे भी पढ़े   बहादुरपुर : हथियार के बल पर लाखों की चोरी, पुलिस पर उठे सवाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *