भाजपा जिलाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों और दिव्यांगजनों को बांटी मिठाई
वाराणसी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दीपावली के अवसर पर अपने कंचनपुर स्थित आवास पर सफाई कर्मियों और दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई और दीपक वितरित किए।
हंसराज विश्वकर्मा ने कहा, “दीपावली के पावन पर्व पर आवास पर आए दिव्यांगजनों और स्वच्छता कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें मिठाई और दीपक देकर विदाई दी गई। अन्य सभी आगंतुकों को भी दीपावली की मिठाई खिलाई गई।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान के अनुरूप, घर-घर रोशनी पहुंचाने के प्रयास में वह अपने सामाजिक सहयोगियों के घर मिठाई और दीपक लेकर पहुंच रहे हैं। “सेवापुरी क्षेत्र में हर घर तक रोशनी पहुंचाने का मेरा प्रयास है,” उन्होंने जोड़ा।