हजारों दर्शकों ने देखा रोमांचक मुकाबला, अंतिम कुश्ती बराबरी पर छूटी
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र मुनारी में हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली के सुबह मंगलवार को पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस रोमांचक आयोजन को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।मिली जानकारी के अनुसार, दंगल की अंतिम और सबसे रोमांचक कुश्ती पच्चीस हजार रुपए की हुई, जो बराबरी पर छूट गई।
पहलवानों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया।इस साल भी दंगल ने अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए क्षेत्र के युवा पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत भी जीवित रहती है। दर्शकों ने अगले साल फिर से इसी तरह के आयोजन की उम्मीद जताई।