रामनगर : ट्रक ने पति-पत्नी और 5 माह की बच्ची को कुचला, तीनों की मौत
वाराणसी (जनवार्ता) : रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी के पास बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी पांच माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से तीनों के शव सड़क और ट्रक के पहिए के बीच फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला और ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया।
हादसा दोपहर करीब 12 बजे शुभरतना रेस्टोरेंट के सामने हुआ। मिर्जापुर के हर्दी सहजनी निवासी ओमप्रकाश सिंह (32), उनकी पत्नी ममता (30) और उनकी 5 माह की बेटी तान्वी उर्फ अर्पिता बाइक से चंदौली की ओर जा रहे थे। ओवरटेक के दौरान ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर डंपर से टकरा गई, जिससे तीनों पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश में था, लेकिन राहगीरों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। भीटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक जब्त किया और चालक से पूछताछ शुरू की। एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस हादसे ने मृतकों के परिवार में कोहराम मचा दिया। ओमप्रकाश की तीन साल पहले ममता से शादी हुई थी। उनके पिता जवाहिर सिंह पटेल और मां रेनू देवी बेटे, बहू और पोती की एक साथ मौत से गहरे सदमे में हैं। ममता के भाई चंद्रशेखर ने रोते हुए कहा, “मेरी बहन का पूरा परिवार खत्म हो गया।”