रोहनियां : पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, एक फरार
वाराणसी (जनवार्ता) : रोहनियां थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास ट्रांसपोर्ट नगर के पास बुधवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा। घायल तस्कर की पहचान गोलू नट, पुत्र मुस्लिम नट, निवासी राजातालाब के रूप में हुई है, जिसके पैर में गोली लगी है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रोहनियां राजू सिंह और अखरी चौकी प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ तस्करों को घेरने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर तस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से गोलू नट घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।
पुलिस फरार तस्कर की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

