विश्व हिन्दू परिषद के काशी कार्यालय का लोकार्पण समारोह सम्पन्न
वाराणसी (जनवार्ता): विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), काशी का मुख्य कार्यालय ‘नंद किशोर रुंगटा हिन्दू भवन’ का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः 8 बजे से शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान और हवन-पूजन के बाद विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


लोकार्पण के पश्चात सभागार में आयोजित समारोह में प्रमुख दानदाता प्रवीण कुमार रुंगटा का उनके विशेष सहयोग के लिए सम्मान किया गया। स्वर्गीय नंद किशोर रुंगटा के परिजन प्रवीण रुंगटा ने परिषद के लिए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह को संबोधित करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि यह भवन केवल कार्यालय नहीं, बल्कि काशी आने वाले लोगों और संगठन की गतिविधियों का केंद्र होगा। उन्होंने हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियों जैसे घटती प्रजनन दर, जनसंख्या असंतुलन, नशे की तस्करी, गौ-हत्या, धर्मांतरण और मंदिर अधिग्रहण पर चिंता जताई। उन्होंने हिन्दू समाज से एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करने और सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण व नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय सह संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र, पूज्य संत भारत भूषण जी महाराज सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। भारत भूषण जी महाराज ने विहिप के हिन्दू धर्म व संस्कृति के प्रचार-प्रसार के कार्यों की सराहना की। समारोह में काशी के सम्मानित पत्रकारों के साथ आत्मीय संवाद और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी हुआ।
कार्यालय निर्माण में सहयोग के लिए प्रवीण रुंगटा, अमित अग्रवाल और नवीन रुंगटा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राधेश्याम द्विवेदी, रमेश जी, नितिन जी, कविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. राज नारायण सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, कन्हैया सिंह, राजेश पांडेय, अश्वनी मिश्रा, विपुल कुमार पाठक, संदीप भारती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी विहिप काशी विभाग के प्रचार-प्रसार प्रमुख विपुल कुमार पाठक ने दी।

