दो दिवसीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ

दो दिवसीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ

वाराणसी (जनवार्ता) : काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत शुक्रवार को जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव, कॉलेज प्रबंधक अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।

rajeshswari

मुख्य अतिथियों ने 100 मीटर और 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता में 19 प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 1586 न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों में से पहले दिन 648 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता पांच आयु वर्गों (अंडर 11, 11-14, 14-18, 18-40, और 40 वर्ष से अधिक) में आयोजित की गई, जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद और गोला फेंक जैसी स्पर्धाएं शामिल थीं।

विजेता खिलाड़ियों को एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और विधायक डॉ. सुनील पटेल ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। आयोजन में जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, उमेश पटेल, राजकुमार वर्मा, घनश्याम चोटीवाला, चन्द्रमणि पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार सिंह, सत्येंद्र राय, अरबिन्द कुमार सिंह, विवेक कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजदेव सहित नोडल संकुल खेल अनुदेशकों ने सहयोग प्रदान किया।

इसे भी पढ़े   बरेली : जीजा-साली और साला-बहन की भागमभाग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *