बॉलीवुड सिंगर-संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, 20 वर्षीय युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप
मुंबई (जनवार्ता) । मशहूर गायक और संगीतकार सचिन सांघवी को मुंबई पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है। 20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि सांघवी ने संगीत एल्बम में मौका देने और शादी का झांसा देकर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सचिन सांघवी ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों के सुपरहिट गीतों के लिए जाने जाते हैं।

