साइक्लोथान-2025 का भव्य शुभारंभ
युवाओं ने दिखाया जोश

वाराणसी (जनवार्ता) : सांसद खेल प्रतियोगिता काशी-2025 के तहत आज उदय प्रताप कॉलेज में आयोजित साइक्लोथान-2025 का विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिला प्रशासन, वाराणसी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

साइक्लोथान का मार्ग यू.पी. कॉलेज खेल मैदान से शुरू होकर भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट होते हुए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यू.पी. कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

