वंदे भारत में भी गूंजा छठ का गीत

वंदे भारत में भी गूंजा छठ का गीत

भारतीय रेल की सेमी हाई स्पीड और आधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा ने देशवासियों का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया है। छठ के पावन अवसर पर नई दिल्ली और पटना के बीच चलाई जा रही अनेक विशेष गाड़ियों में एक वंदे भारत एक्सप्रेस भी है। शनिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों को छठ की पारंपरिक धुनों पर यात्रा करने का आनंद प्राप्त हुआ। अपनी तरह की इस पहली कोशिश के तहत भारतीय रेल ने कई पारंपरिक गीतों की धुनों को बजा कर सुनाया जिससे छठ के लिए अपने-अपने घर जा रहे यात्रियों का उत्साह कई गुना बढ़ गया। पूरे देश में अभी वंदे भारत एक्सप्रेस की 156 सेवाएं परिचालित हैं जबकि पटना और नई दिल्ली के बीच में विशेष ट्रेन के रूप में वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है जो वंदे भारत के नियमित सेवाओं के अतिरिक्त है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   अमर ज्योति नेत्रालय व KV Dental Excellence Clinic द्वारा निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *