बरेली : अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
20 लाख की अफीम, दो कारें, 6 मोबाइल फोन और 4,340 रुपये नकद बरामद

लखनऊ (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बरेली में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4.131 किलोग्राम अवैध अफीम, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, बरामद की गई। यह ऑपरेशन 25 अक्टूबर 2025 को बरेली के कैण्ट थाना क्षेत्र में किया गया।
STF की बरेली इकाई ने अपर पुलिस अधीक्षक अब्दुल कादिर के नेतृत्व में अभिसूचना के आधार पर विजय द्वार से 50 मीटर आगे, कैण्ट से बरेली जंक्शन जाने वाले रोड पर रात 8:57 बजे तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों में तेजराम, अंकित सिंह, शेर सिंह (सभी बरेली), चन्दन यादव, मण्टू कुमार (झारखंड) और राजकुमार उर्फ देवांश वर्मा (बरेली) शामिल हैं।
बरामद सामग्री में 4.131 किलोग्राम अफीम, दो कारें (हुंडई i10 और मारुति फ्रॉन्क्स), 6 मोबाइल फोन और 4,340 रुपये नकद शामिल हैं। पूछताछ में चन्दन यादव ने खुलासा किया कि वह और मण्टू रांची के सुदेश यादव से अफीम लेकर बरेली में सप्लाई करते थे, और भुगतान ऑनलाइन किया जाता था। शेर सिंह और तेजराम ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और बरेली में अफीम की सप्लाई करते थे। कैण्ट क्षेत्र को डिलीवरी के लिए सुरक्षित माना जाता था।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ कैण्ट थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ STF के अभियान को मजबूती दी है।

